अवैध रूप से गांजा बेचने वाला गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई तीन किलो गांजा बरामद।

भिलाई।रुआबांधा क्षेत्र मे दो अलग -अलग स्थानों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे गांजा के कारोबार में दो आरोपियों को पकड़कर तीन किलो गांजा बरामद की है.जब्त गांजे की कीमत 6000 रुपये आंकी गयी है.पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख, 27 क एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है.वर्तमान परिवेशमें राज्य में होरहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई पर नकेल कसने के आदेश को जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त जिला में प्रसारित करने के निर्देशन के बाद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग राकेश जोशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर क्षेत्र में हो रहे गांजे अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखकर 18 दिसंबर को रुआबांधा दबिश देकर आरोपी श्रीकांत गवंडर (35 साल) निवासी गायत्री मंदिर के पास रुआबांधा के कब्जे से सब्जी मार्केट रुआबांधा में 1 किलोग्राम 100 ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 2550 रुपये बरामद किया गया.वहीं दूसरे आरोपी नंदु धोबी(54 वर्ष निवासी यादव चौक रुआबांधा के कब्जे से यादव चौक रुआबांधा में किलोग्राम 400 ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 3450 रुपये से बरामद ।
।