खेल
लॉकडाउन में जुआ खेलते 15 आरोपियों को स्मृति नगर पुलिस चौकी ने गिरफ्तार किया जुआरियों से 66 हजार रुपया जप्त।

दुर्ग जिले के संपूर्ण लॉकडाउन में स्मृति नगर में सार्वजनिक स्थान पर बैठकर जुआ खेल रहे 15 आरोपियों को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 66 हजार 20 रुपया नगद और ताश पत्ती जप्त की गई स्म्रति नगर चौकी प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि सभी आरोपित तो अलग अलग फड़ में बैठकर जुआ खेल रहे थे एक फाड् मे सात और दूसरे फड़ में 8 आरोपी थे। आरोपित एमडी रंजा, नितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र ताम्रकार , मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद अकील, फिरोज खान ,और आवेज खान को एक फर में गिरफ्तार किया गया है दूसरे फर में आरोपित जलील खान, मोहम्मद नजीर, अकरम खान, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शाहिद मुल्लाह, मोहम्मद शाहिद और समीर खान को गिरफ्तार किया गया।