छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ की बैठक कल नंदनी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ की बैठक आज शाम 5:00 बजे नंदनी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई
बैठक में ब्लॉकअध्यक्ष दाऊ चंपालाल बंजारे जी ने कहा की क्षेत्र मैं भारी बारिश होने के कारण कभी समस्या हमारे क्षेत्र में उत्पन्न हुई है कई मकान की छाती हुई है और इन सब समाचारों को मुख्यता बनाकर हर अखबार में प्रकाशित करें और खासकर अहिवारा का रोड अहिवारा बस स्टैंड से लेकर नंदिनी टाउनशिप, तीन बत्ती चौक, नंदनी पुलिस थाना, बानबरद स्कूल तक उनके मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है एवं रात्रि कालीन में इस मार्ग पर लगातार मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो सकती है इन सब समाचारों को मुख्यता आप सभी पत्रकारों से निवेदन है कि अपने अपने अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित करें। तत्पश्चात महासचिव पत्रकार राकेश जसपाल ने भी क्षेत्र के गंभीर समस्याओं को हमेशा निराकरण करने के लिए जनहित में समाचार प्रकाशित होनी चाहिए हमारा पत्रकार संघ का उद्देश्य है कि क्षेत्र के जनहित मूलभूत सुविधाओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर उसे निराकरण करने का काम जनप्रतिनिधियों के द्वारा होनी चाहिए। कोषाध्यक्ष पत्रकार उमेश पासवान जी ने भी यही कहा कि अध्यक्ष के द्वारा मुख्य रूप से जो सड़क एवं भविष्य के बारे में समाचार के द्वारा प्रकाशित होता कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जल्द से जल्द सुधार कर सके। आज के बैठक में ब्लॉक अहिवारा के पदाधिकारी अध्यक्ष दाऊ चंपालाल जी, उपाध्यक्ष सेंटी दास जी,महासचिव पत्रकार राकेश जसपाल जी, कोषाध्यक्ष उमेश पासवान जी,सचिव पत्रकार कुमार सिंह चौहान जी, सचिव पत्रकार राम जी निर्मलकर, संघ के संरक्षक आदरणीय उमेश मिश्रा जी उपस्थित होकर क्षेत्र के सभी मूलभूत जन समस्याओं पर चर्चा कर की पत्रकारिता निष्पक्ष हो एवं सभी के हित में हो ऐसा हम कार्य करें कि हमारे समाचार के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण होते रहे। बैठक के अंत में संघ के सचिव कुंवर सिंह चौहान, एवं सचिव रामजी निर्मलकर जी ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किए।