शराब दुकान खुलते ही देश के सभी शराब दुकानों पर टूट पड़े लोग सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां

लॉकडाउन3. 0 नए सिरे से लागू होने के साथ ही देशभर में रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन के हिसाब से नई व्यवस्था लागू हो गई। ग्रीन और ऑरेज जोन मे शराब दुकान खोलने की अनुमति गई है। इसके बाद सुबह से ही इन दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखी गईं। कर्नाटक से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ से ऐसी तस्वीरें आई हैं। दिल्ली में कई किमी लंबी कतारे नजर आईं। कई जगह लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहीं ग्रीन और ऑरेज जोन में नाई की दुकानें भी सोमवार से खुल गईं। बीते करीब डेढ़ महीने से घरों में कैद लोग अपनी कटिंग और शेविंग बनवाने पहुंच रहे हैं। हालांकि सभी दूर फिजिकल डिस्टेंसिंग यानी शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और लोग मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। जहां-जहां भारी अव्यवस्था नजर आई, वहां सवाल उठाए जा रहे हैं कि महामारी रोकना जरूरी है या शराब दुकानें खोलना। जरूरी है

हल्द्वानी के सरस मार्केट के पास शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ों खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं रख रहे हैं। शहरवासियों की मानें तो शराब के लिए पहली बार हल्द्वानी में ऐसी भीड़ दिख रही है।
छत्तीसगढ़ में उड़ीं नियमों की धज्जियां

शराब की दुकानें खुलने पर छत्तीसगढ़ में सारे नियम ताक में रख दिए गए। शारीरिक दूरी के नियमों की परवाह किए बगैर लोग शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ के रूप में जमा हो गए।