केंद्र ने दी अनुमति तेलंगना से झारखंड के लिए 24 कोच वाली ट्रेन रवाना मजदूरों की होने लगी घर वापसी

केंद्र सरकार ने दी घर वापसी की अनुमति तेलंगना से झारखंड के लिए प्रथम यह ट्रेन चली विशेष अनुमति मिलने के बाद तेलंगाना से झारखंड के मजदूरों को लेकर 24 कोच वाली ट्रेन रवाना हो गई है. यह ट्रेन आज सुबह 5 बजे लिंगमपेल्ली में फंसे हुए मजदूरों को लेकर आ रही है.
इस ट्रेन को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से विशेष अनुमति मिली है. आज रात 11 बजे ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हटिया से आसपास मजदूर अपने क्षेत्र में जाएंगे बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में 1300 मजदूर सवार है.
नियमों का हुआ पालन किया जारहा है
इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि झारखंड सरकार की अपील पर इसे चलाया गया है. जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है. ये सिर्फ इकलौती ट्रेन थी., जिसे चलाया गया है. आगे दूसरी ट्रेन चलेगी की नहीं यह भी तय नहीं है. बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री से झारखंड के मजदूरों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी थी. मजदूरों में खुशी की लहर