छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ धमधा जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे एवं जिला पंचायत सभापति अकाश कुर्रे ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया

जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे जिला पंचायत सभापति अकास कुर्रे जनपद पंचायत धमधा के सभापति भूपेन्द्र साहू सभापति हेमा साहू क्षेत्रीय जनपद सदस्य किरण मधुकर द्वारा बागडुमर,बिरेभाट,अहेरी, खेरधा इन पंचायतो में सरपंचों द्वारा मास्क सेंटेराइजर वितरण कर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया