छत्तीसगढ़
युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अमन सिंह ने कोरोना वायरस लॉक डाउन में दुर्ग जिला राहत केंद्र में 17 क्विंटल सब्जी का सहयोग दिया

भिलाई राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव मोहमद शाहिद द्वारा दुर्ग ज़िला में चलाए जा रहे राहत केंद्र में आज अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष अमन सिंह ने 1700kg सब्ज़ी का सहयोग किया । अमन सिंह ने बताया कि लगातार 25 दिनो से ज़ुल्फ़ीकर सिधिकी और उनकी टीम घरों घर जा कर सभी ग़रीब परिवारों को राशन, सब्ज़ी , तेल , व हर ज़रूरत की समान पहुँचा रही है वही मोहमद शाहिद द्वारा भारत देश के कोरोनावायरस लॉक डाउन का प्रथम राहत केंद्र दुर्ग जिले में है जो ग़रीबों के लिए चलाया जा रहा है वह क़ाबिले तारीफ़ है जिसको देखते हुए आज अहिवारा विधानसभा युवा कोंग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह ने भी 1700kg सब्ज़ी का सहयोग किया । अध्यक्ष अमन सिंह ने इस प्रकार का सहयोग आए दिन गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को के बीच आए दिन करते रहते हैं
