बिलासपुर की थाना पंचपड़ी की घटना मामूली विवाद को लेकर युवक को डंडे से मारकर कर दी हत्या आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की डंडे, से छः लोगो ने पीट कर एक युवक की हत्या कर दी इसमें तीन आरोपी के साथ तीन नाबालिग भी शामिल है मृतक के परिजनों
के अनुसार कोरोना वायरस जैसे संक्रमण बीमारी से निपटने के लिए पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक रक्षा टीम बनाया गया जो बेवजह घूमने वालो पर नजर रखते हुए समझाइस दी जाती हैं लेकिन बीती रात में कुछ बच्चों ने तालाब जाने के लिए निकले हुए थे जिस पर विवाद हुआ और बच्चों के परिजन ने विवाद को सुलझाने के लिए रामखिलावन मधुकर व उनके भाई पहुचे जहा के ही परिवार के छ लोगो ने मारपीट शुरू कर दी घटना की सूचना मिलते ही 112 पहुची जहा घायल को अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़
दिया ईधर जब पचपेड़ी थाना प्रभारी एम डी अनंत ने किसी प्रकार के रक्षा टीम में शामिल नही होनी की बात कही वही तीन आरोपी और तीन अपचारी बालक होने की बात कही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया कर लिया गया हैं