छत्तीसगढ़
30 पेटी अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, 2 फरार. शराब के तस्करी में 5 बार से अधिक आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है

आज पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही की, मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी अवैध गोवा शराब 30 पेटी सहित एक मारुति कार सीजी 07 एम ए 1118 कीमती 50,000 के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 2 आरोपी फरार हो गए जिनका पतासाजी किया जा रहा है.
आरोपी को पटेवा बारनवापारा मार्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया है. आरोपी का नाम हितेश साहू पिता देवनंदन साहू निवासी ग्राम कोमा थाना खल्लारी का बताया गया है. पकड़ी गई शराब गोवा व्हिस्की शराब मध्यप्रदेश ब्राण्ड के 1,457 पौवा कीमती 1,16,550 रुपए की है. साथ मे 2 अन्य आरोपियों के तलाश जारी है.
पुलिस ने बताया की आरोपी हितेश साहू आदतन शराब तस्कर है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी शराब के 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है.