ब्रेकिंग न्यूज़ बलदेव भाई शर्मा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए

रायपुर। लंबे समय से कुलपति का पद रिक्त था आखिरकार कुशाभाऊ ठाकरे विवि को नया कुलपति मिल गया है। बलदेव भाई शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा लंबे समय से पत्रकारिता करते रहे। अभी वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग से जुड़े हुए हैं। स्वदेश रायपुर में भी वे संपादक रह चुके हैं। ग्वालियर स्वदेश के अलावा चंडीगढ़ भास्कर अमर उजाला,नेशनल दुनिया, पांचजन्य में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे आरएसएस भी जुड़े रहे हैं। उल्लेखनीय है पत्रकारिता विवि में तत्कालीन कुलपति परमार को हटाये जाने के बाद से कुलपति की नियुक्ति काफी समय से विवादित बना हुआ था इसलिए पद रिक्त था।
कौन हैं बलदेव भाई शर्मा
6 अक्तूबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गाँव पटलौनी (बल्देव) में जन्मे बलदेव भाई शर्मा पिछले चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय है। उन्होंने स्वदेश, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, पाञ्चजन्य, और नेशनल दुनिया समेत कई अखबरों और पत्रिकाओं का संपादन किया है। देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में ज्वलंत राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर बलदेव भाई शर्मा के पाँच सौ से ज्यादा विचारपरक आलेख प्रकाशित है। उनके अनेक फीचर व वार्त्ता कार्यक्रम आकाशवाणी (दिल्ली) से प्रसारित हो चुके है।